एडिलेड: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम ने इस बार विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रुप में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट में जगह बनायी है ,ऐसे में वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। टीम के पास विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के पास अर्शदीप सिंह , भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम 2013 के बाद से सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं जीत पायी है। वह 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में और 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई थी। अब भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार कोई गलती नहीं करना रहेगा। भारतीय टीम ने लीग और सुपर-12 में इंग्लैंड के मुकाबले कहीं बेहतर खेल दिखाया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी माना है कि उनकी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। अब भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए कप्तान जोस बटलर और स्टोक्स पर अंकुश लगाना होगा। 

आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ साल में भारत को अधिक सफलता नहीं मिली है पर अब कप्तान रोहित शर्मा इसमें बदलाव करना चाहेंगे। 

रोहित अपनी चोट से उबर गये हैं और सेमीफाइनल में एक अच्छी पारी खेलने उतरेंगे। अब तक वह पांच मैचों में 89 रन ही बना सके हैं। उनका लक्ष्य अपने आलोचकों को जवाब देना रहेगा। इसके लिए सेमीफाइनल सबसे अच्छा अवसर है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का सामना एक बार फिर आदिल रशीद से होगा, जबकि सूर्यकुमार यादव को सैम कुरेन और मार्क बुड से मुकाबला करना होगा। स्टोक्स को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जवाब देना रहेगा। विश्व की इन दो शीर्ष टीमों के बीच मुकाबले को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है। 

भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में चार मैच जीते, लेकिन दिनेश कार्तिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पांचवें नंबर पर उम्मीद के अनुसार खेलना चाहेंगे। छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से ऋषभ को कार्तिक से बेहतर विकल्प माना जा रहा है पर अब देखना यह होगा कि अंतिम ग्यारह में किसे अवसर मिलता है। अक्षर पटेल ने 9-10 की औसत से तीन ही विकेट लिये हैं पर भारतीय टीम प्रबंधन ने उनकी जगह युजवेंद्र चहल को नहीं उतारा है हालांकि स्पिनरों की सहायक इस पिच पर चहल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। टूर्नामेंट के सबसे तेज गेंदबाज वुड अगर चोट की वजह से नहीं खेल पाते हैं तो भारत के लिये यह अच्छा होगा क्योंकि क्रिस जोर्डन या टाइमल मिल्स के पास वह तेजी नहीं है। इस मैच में टॉस की भी अहम भूमिका रहेगी। 

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन स्टोक्स, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, डेविड मलान, सैम कुरेन, मार्क वुड, मोईन अली, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली।



Related news