नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को सोना और चांदी दोनों ही धातुएं महंगी हो गई हैं। सोने का भाव 56700 के पार निकल गया है। वहीं चांदी 68700 रुपए के पार कारोबार कर रही थीवि बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने का भाव जल्द ही 62000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने वाला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 56745 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चांदी भी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 68793 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। वैश्विक बाजार में सोने का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 1932.12 डॉलर प्रति औंस हो गया है। फेड रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में हुए इजाफे के बाद पीली धातु की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 24.04 डॉलर प्रति औंस हो गई है।