छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने एक बार फिर भाजपा को असहज करने वाला बयान दिया है। छिंदवाड़ा में उमा भारती ने कहा है कि राम और हनुमान सभी के आराध्य हैं किसी एक राजनीतिक दल या भाजपा का उन पर कॉपीराईट नहीं है। उमा भारती ने यह भी कहा कि जो भाजपा को वोट नहीं देता है इसका मतलब यह नहीं कि वह अहिंदू है। उन्होंने कहा हिमाचल में हम चुनाव हार गए इसका मतलब यह नहीं कि वहां के सारे निवासी गैर हिंदू हो गए।
उमा भारती ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि भारत तो जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत जुड़ा है अनुच्छेद 370 के समापन से भारत जुड़ा है राम मंदिर निर्माण से तो राहुल गांधी किस भारत को जोड़ने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। उमा का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा कांग्रेस जोड़ने के लिए है।
उमा भारती ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि मैं तो सलमान खुर्शीद को जानती भी नहीं आप जाने कहां हड़प्पा से उनको खोद लाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तुलना राम से करके सलमान खुर्शीद खुद भी हंसी के पात्र बन रहे हैं और राहुल गांधी को भी हंसी का पात्र बना रहे हैं।
उमा भारती ने अपने उस बयान पर भी सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि लोधी समाज अपनी मर्जी से वोट करे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी यह नहीं कहा कि भाजपा को वोट नहीं करें मैंने कहा कि अपनी स्वतंत्रता से वोट करो। उन्होंने कहा कि हर समाज को अपनी स्वतंत्र विचारधारा रखने का अधिकार है मैंने बस यही कहा था।
शराबबंदी को लेकर भी उमा भारती ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उनकी भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस मुद्दे पर एक राय है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने आश्वासन दिया है कि जो नई शराब नीति बनाई जाएगी उसमें मेरी बातों को भी ध्यान में रखा जाएगा।