- कच्ची शराब भट्टी के उपकरण व खेत में दबी शराब बरामद
- आरोपी की पत्नी व भाई फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हरिद्वार (दैनिक हाक): पथरी शराब कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने ग्राम प्रधान के उम्मीदवार ग्राम सभा फूलगढ़ के पति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका भाई व पत्नी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से उसके घर से शराब पिलाने में इस्तेमाल खाली चार बोतल कोल्ड ड्रिंक, भाई की दुकान के तहखाने से भट्टी के उपकरण और खेत में दबी 40 लीटर की प्लास्टिक की कैन से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जबकि शराब कांड के सहयोगी उसका भाई व पत्नी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
इस बात की जानकारी एसएसपी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पथरी थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान साक्षा की। उन्होंने बताया कि शनिवार को चार ग्रामीणों अमरपाल पुत्र गोपाल, बिरम पुत्र बलजीत, अरूण पुत्र चन्द्रभान और राजवीर पुत्र सेवाराम निवासीगण ग्राम फूलगढ़ पथरी हरिद्वार की कच्ची शराब पीने से हुई मौत हो गयी थी। जिसके सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमे अलग-अलग बिन्दुओं पर काम कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से शराब कांड में अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को ग्राम प्रधान उम्मीदवार ग्राम सभा फूलगढ़ के पति बिजेन्द्र पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम फूलगढ़ पथरी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब कांड में अहम खुलासे किये। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके घर से कच्ची शराब पिलाने में इस्तेमाल की गयी चार खाली कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें, भाई नरेश पुत्र सूरजभान की दुकान के तहखाने से कच्ची शराब बनाने के उपकरण और खेत में दबा कर रखी गयी 40 लीटर प्लास्टिक की कैन से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने भाई नरेश और पत्नी बबली के साथ मिलकर चुनाव की तैयारी छः माह पूर्व तैयारी की थी। कच्ची शराब को खेत में छुपाकर रखा गया था। शराब कांड के सहयोगी आरोपी उसकी पत्नी बबली और भाई नरेश फरार हैं। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। उन्होंने बताया कि पथरी थाना पुलिस ने 01 अगस्त से अब तक 29 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब बनाने की दस भट्टियां भी पकड़ी जा चुकी हैं। पुलिस ने 06 शराब तस्करों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही के लिए गुण्डा एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है, जिनमें जिलाधिकारी द्वारा दो को जिला बदर भी किया जा चुका है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल, एएसपी रेखा यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे