हरिद्वार (दैनिक हाक): कोतवाली नगर पुलिस ने बुधवार की शाम को क्षेत्र में गश्त के दौरान दो स्कूटी सवार चार जेब कतरों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किये हैं, जोकि क्षेत्र में अलग-अलग जगह चल रही भागवत कथा में श्रद्धालुओं की जेब काटने की योजना के तहत दबोचे गये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती शाम पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर खडखडी हिलबाईपास रेलवे स्टेशन तिराहा, निकट हिल बाईपास पुलिया के पास से दो स्कूटी सवार चार संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी तलाशी लेने पर चारों संदिग्धों के पास से एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को पकड कर कोतवाली लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान अपना नाम बसंत ठाकुर ऊर्फ गुड्डू पुत्र बालमुकुंद निवासी सागर गुप्ता का मकान, संतोषी माता मंदिर के पास, रामगढ़ खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार, राम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड मेडिकल वाली गली हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून, विक्की गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी काली मंदिर के पास कोतवाली नगर हरिद्वार और श्याम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड, मेडिकल वाली गली, हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून बताते हुए कबूल किया है कि वह क्षेत्र में चल रही भागवत कथा में श्रद्धालुओं की जेब कटाने की योजना बना रहे थे कि पकड़े गये। 



Related news