नई दिल्ली: भारत के कपड़ा उद्योग के लिए शुरू की गई 10683 करोड़ रुपए की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत अब तक 1536 करोड़ रुपए का निवेश आया है। मोदी सरकार की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि पीएलआई योजना के लिए पात्र पाए गए 56 आवेदकों को अनुमति पत्र दे दिए गए हैं। कपड़ा क्षेत्र की पीएलआई योजना के लिए आवेदन इस साल एक जनवरी से 28 फरवरी के बीच आमंत्रित किए गए थे।
आधिकारिक बयान के मुताबिक ‘‘कपड़ा सचिव की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस योजना के लिए 64 आवेदकों को चुना। इसमें से 56 आवेदकों ने नई कंपनी बनाने की जरुरी शर्तों को पूरा किया है और उन्हें अनुमति पत्र जारी किए गए हैं। अभी तक 1536 करोड़ रुपए का निवेश आया है। मोदी सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना एमएमएफ परिधान एमएमएफ कपड़ों और तकनीकी कपड़ों का उत्पादन बढ़ाने के लिए 10683 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ शुरू की थी। कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि घरेलू कपास की खेती का रकबा पांच प्रतिशत बढ़कर 125.02 लाख हेक्टेयर हो गया है जबकि पिछले साल यह 119.10 लाख हेक्टेयर था। कपास की मशीनों से की जाने वाली खेती को प्रोत्साहन देने के लिए कस्तूरी कॉटन इंडिया ब्रांड को भी पेश किया गया है।