- तीन तमंचे जिंदा कारतूस तीन चाकू औजार कार बरामद
- सोलर पावर प्लांट में डकैती डालने की थी योजना
- बदमाशों ने छः चोरियों व कार लूट को अंजाम देना कबूला
हरिद्वार: सोलर पावर प्लांट में डकैती डालने की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाशों को लक्सर पुलिस टीम ने खण्डर में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे जिंदा कारतूस तीन चाकू औजार होण्डा सिटी कार बरामद की है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अलग-अलग क्षेत्र में छह चोरी व एक कार लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस टीम ने बदमाशों की निशानदेही से चोरी का माल व तीन सीसीटीवी कैमरे बरामद किये हंै। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जिसका खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने गुरूवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र स्थित खण्डर में कुछ बदमाश सोलर पावर प्लांट में डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस ने आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुए खण्डर में ही बदमाशों को दबोचने के लिए निर्देश दिये। पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाये खण्डर को घेर कर छापा मारा। पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उनको भागने का मौका नहीं दिया और मौके पर छः हथियारबंद बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे जिंदा कारतूस तीन चाकू औजार और खण्डर के बाहर खड़ी होण्डा सिटी कार बरामद की। उन्होंने बताया कि बदमाशों को कोतवाली लाया गया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम नकुल पुत्र कुसुमपाल निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर दीपक पुत्र ताराचन्द यशवीर सिंह पुत्र सूरत सिहं मोहित पुत्र राजपाल राहुल सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासीगण ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर और अभिषेक पुत्र अनिल निवासी ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर बताया है। बदमाशों ने अलग-अलग क्षेत्रेें में आधा दर्जन चोरियों व एक कार लूट की वारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही से चोरी किया गया माल जिनमें तीन सीसीटीवी कैमरे बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि दबोचे गये बदमाशों में मोहित अभिषेक और नकुल ने मिलकर 30 नवम्बर 2022 को भगवानपुर टोल प्लाजा के पास रात्रि में एक व्यक्ति के सिर पर लोहे की रोड से हमला कर कार लूट और पुलिस से डर कर भागते समय कार बहादराबाद में पथरी रो पुल के पास छोड़ कर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। प्रेसवार्ता के दौरान क्राइम एसपी रेखा यादव सीओ लक्सर विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।