• डिवाइडर से टकरा हवा में उड़ गई थी ऋषभ पंत की कार, 100 मीटर दूर जाकर गिरी, डिवाइडर से टकराने के बाद आग का गोला बनी कार
  • नींद की झपकी आने से ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराईः एसएसपी

रुड़की (दैनिक हाक): सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एसपी देहात ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर यातयात सुचारू करवाया है।

 शुक्रवार की सुबह करीब 5ः15 बजे ऋषभ पंत की कार उस समय एक्सीडेंट हो गया जब वह दिल्ली से रुड़की स्थित अपने आवास पर आ रहे थे। कार को वह स्वयं ड्राइव कर रहे थे। जैसे ही ऋषभ पंत की कार नारसन में पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। उनकी कार रेलिंग को रगड़ते हुए करीब 200 मीटर दूरी तक गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे नारसन चौकी में तैनात चेतक कर्मी बलबीर मौके पर पहुंचे और सूचना 108 को दी। इसके साथ ही अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और राहगीरों की मदद से घायल पंत को 108 में बिठाकर रुड़की में बिझौली के समीप स्थित निजी अस्पताल में भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार किया तो वहीं पुलिस के आलाधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। बताया गया है कि ऋषभ के एक पैर में, माथे पर और पीठ में चोटें आई हैं। चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून रेफर कर दिया है। वहीं नारसन स्थित दुर्घटनास्थल पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और उनकी दुर्घटनाग्रस्त कार को मौके से हटवाया। एसपी देहात ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ को हायर सेंटर भेज दिया है, कार में वह अकेले ही थे। बेहद भयानक हादसे के बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि ऋषभ सही समय पर कार का शीशा तोड़कर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि, उनके सिर, कमर, पैर और पीठ में काफी चोटें आई हैं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ हादसा कितना भयानक था इसका अंदाजा मौके के हालत से लगाया जा रहा है। कार डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उड़ गई। इसके बाद डिवाइडर के बीच एक पोल से टकराने के बाद रोड के दूसरी तरफ काफी दूर जाकर गिरी। कार जहां डिवाइडर से टकराई और जहां जाकर रुकी उन दोनों जगहों के बीच करीब 100-150 मीटर की दूरी है। कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। कार के पुर्जे दूर तक बिखरे हुए नजर आए। डिवाइडर और सड़क पर भी हादसे के निशान बता रहे हैं कि हादसा बेहद भयानक था। जिस तरह कार दूर जाकर गिरी उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड बेहद अधिक थी। कार पूरी तरह जल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते पंत को सहारा दिया और उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया। शुरुआत में कार में तीन लोगों के मौजूद होने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंत कार में अकेले ही मौजूद थे। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि कार को पंत ड्राइव कर रहे थे। अचानक झपकी आने से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।






Related news