नई दिल्ली: चीन और पाकिस्तान से मिल रही चुनौती के बीच भारतीय वायुसेना ने सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस ईआर (एक्सटेंडेड रेंज) का गुरुवार को सफल परीक्षण हुआ। बंगाल की खाड़ी में तैनात किए गए शिप टारगेट पर सुखोई फाइटर जेट से ब्रह्मोस मिसाइल को फायर किया गया। समुद्र में किसी लक्ष्य पर ये पहला परीक्षण है। इससे पहले जमीन के टारगेट पर सफल परीक्षण किया जा चुका है। ब्रह्मोस के एक्सटेंडेड रेंज मारक क्षमता 400 किमी के करीब है।






Related news