बागपत: पश्चिम यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बुधवार को बागपत में कहा कि कैसा है मोदी सरकार का ‘न्यू इंडिया’। पूरे दिन चलने के बाद शाम छह बजे के करीब बड़ौत के छपरौली चौराहे पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोगों के स्नेह और अपने ऊपर बरसाए गए “प्यार” के लिए उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने अग्निवीरों की समस्या को उठाते हुए कहा पहले युवा 15 साल सेना में नौकरी करते थे और पेंशन पाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने सोचा कि पेंशन को अलग रखा जाए 6 महीने ट्रेनिंग करें फिर बंदूक पकड़ लें 4 साल नौकरी में रहें फिर आपको बाहर निकाल दिया जाएगा। इसके बाद आप बेरोजगार हो जाएंगे। यह न्यू इंडिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके बाद जब युवा सड़कों पर उतरते हैं तो मोदी जी ने कहा कि अगर (विरोध के दौरान) आपकी फोटो खींची गई तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी। बीजेपी की नीति युवाओं किसानों और मजदूरों को डराने की है। राहुल ने कहा कि पश्चिम यूपी में किसान लंबे समय से गन्ने के बकाये की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा पश्चिम यूपी यानी गन्ना बेल्ट में यह एक गंभीर समस्या। ये करोड़ों रुपये तक है। राहुल ने बढ़ती कीमतों बढ़ती बेरोजगारी के बारे में बात करते हुए कहा कृषि कानूनों का विरोध करने वालों ने कृषि समुदाय के कल्याण के लिए अपना जीवन लगा दिया लेकिन मूक-बधिर सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। योजना और तथ्य यह है कि सरकार ने कुछ कॉरपोरेट्स के लाभ के लिए काम किया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं (भारत जोड़ो) यात्रा में टी-शर्ट पहनकर चलता हूं। यात्रा में मेरे साथ गरीब किसान मजदूरों के कई बच्चे फटे कपड़े पहनकर चलते हैं लेकिन मीडिया यह नहीं पूछता कि सर्दी के मौसम में गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे बिना स्वेटर/जैकेट के क्यों चल रहे हैं। मेरी टी-शर्ट पर सवाल असली मुद्दा नहीं है लेकिन भारत के बच्चों किसानों और मजदूरों का सर्दियों में बिना गर्म कपड़ों के घूमना असली मुद्दा है।



Related news