बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार तड़के रोडवेज बस और एक इको वैन में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ प्रवीण रंजन ने बताया, बिजनौर के नजीबाबाद की तरफ से एक रोडवेज बस हरिद्वार जा रही थी। विपरीत दिशा से इको वैन आ रही थी।
थाना मंडावली क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हुई। हादसे में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचान जिला फरुर्खाबाद के थाना व गांव राजेपुर निवासी सुमित पुत्र राम अवतार, पवन पुत्र शिवनंदन, मनजीत पुत्र रमेश चंद और अशोक पुत्र मदन पाल के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी श्रद्धालु इको वैन से हरिद्वार में गंगा स्नान कर और धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर वापस फरुर्खाबाद लौट रहे थे। बस और दुर्घटनाग्रस्त इको वैन को कब्जे में ले लिया गया है और बस चालक मनीष कुमार के खिलाफ थाना मंडावली में लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।