दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मैच
गुवाहाटी: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को यहां मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इस सीरीज में रोहित के अलावा विराट कोहली भी खेलेंगे हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमाराह के बिना ही भारतीय टीम को उतरना होगा। बुमराह को पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण टीम में नहीं रखा गया है। इस साल होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए टीम प्रबंधन बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। रोहित और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है पर बुमराह के बाहर होने से गेंदबाजी प्रभावित हुई है। भारतीय टीम ने इस सीरीज से पहले टी20 सीरीज जीती थी। ऐसे में टीम के हौंसले बुलंद है हालांकि टी20 सीरीज में रोहित और विराट सहित कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं थे।
भारत को इस साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करनी है और अंतिम क्षणों में बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम की रणनीति भी प्रभावित होगी। टीम में लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम को बल मिला है। आने वाले एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए यह सीरीज तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भी सीरीज खेलनी है। अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले टीम को 10 महीने के दौरान 15 मैच खेलने हैं जिसमें एशिया कप शामिल नहीं है।
बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पांच के लिए अधिक विकल्प भी टीम के लिए एक समस्या हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना तय है। हाल में किये अच्छे प्रदर्शन के कारण इशान किशन और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह देनी होगी। किशन ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में करियर की सर्वश्रेष्ठ 210 रन की पारी खेली थी। रोहित के साथ पारी की शुरुआत के लिए वह शुभमन गिल को टक्कर दे रहे हैं। शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेला थापर एकदिवसीय प्रारूप में वह एक बेहतर बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। अय्यर ने पिछले साल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर एकदिवसीय में भी अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 51 गेंद में नाबाद 112 रन की आक्रामक पारी खेली थी। एकदिवसीय क्रिकेट में हालांकि सूर्यकुमार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जहां 16 मैच में सिर्फ दो अर्धशतक के साथ उनके नाम पर 384 रन दर्ज हैं जबकि टी20 में उनके नाम तीन शतक हैं।
विश्व कप से पहले हालांकि उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में अपने को साबित करने का पूरा अवसर मिलेगा।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है। उनके साथ अंतिम एकादश में मोहम्मद सिराज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक जैसे युवा गेंदबाज होंगे। नए उप कप्तान हार्दिक पंड्या भी एक अहम गेंदबाज रहेंगे हालांकि वह कितने ओवर करते हैं यह तय नहीं है क्योंकि इस शीर्ष ऑलराउंडर पर कप्तान अधिक बोझ नहीं डालना चाहेंगे। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की उम्मीदें कप्तान दासुन शनाका पर टिकी रहेंगी। अब तक शनका का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहीं शीर्ष क्रम में सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका पर और अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। मध्य क्रम में चरित असलंका से काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने पिछले साल 53.25 की औसत से रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे जैसे खिलाड़ी है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या शुभमन गिल विराट कोहली सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर लोकेश राहुल इशान किशन वाशिंगटन सुंदर युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: दासुन शनाका कुसाल मेंडिस पथुम निसंका अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रम चरित असलंका धनंजया डिसिल्वा वानिंदु हसरंगा अशेन बंडारा महेश तीक्षणा चमिका करुणारत्ने दिलशान मदुशंका कासुन राजिता नुवानिदु फर्नांडो डुनिथ वेलालागे प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा।