लखनऊ: लखनऊ के बख्शी का तालाब के नरहरपुर गांव के पास एक कार नाले में गिर गई। जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी एक कार नाले में गिर गई है। जिसके बाद पुलिस ने नाले से कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला।

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहरपुर गांव के पास रविवार की सुबह 6:30 बजे कंट्रोल रूम को मिली सूचना के आधार पर सैरपुर पुलिस ने नाले से कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को कैरियर हॉस्पिटल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से एक घायल को इलाज के लिए ट्रामा भेजा गया। चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। 






Related news