सीबीआई कार्यालय में फंदे से झूला बीरभूम हिंसा का मुख्य आरोपी

CBI Office

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी ललन शेख सीबीआई कार्यालय में फंदे पर झूल गया। वह रामपुरहाट में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अस्थायी कार्यालय में ‘फंदे से लटकता पाया गया। सीबीआई ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है कि हिरासत में रहते हुए आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। 

ज्ञात रहे कि उसकी गिरफ्तारी के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा जांच एजेंसी को सौंपे जाने के बाद ललन शेख को सीबीआई द्वारा स्थापित अस्थायी शिविर में रखा गया था।

मार्च में हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। आरोपी को इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई सूत्र ने कहा कि आरोपी का शव कार्यालय के शौचालय में पाया गया। एजेंसी ने रामपुरहाट में एक अतिथि गृह में अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है।



Related posts

Loading...

More from author

Loading...