बांग्ला फिल्मों की ख्यात अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का 24 साल की उम्र में निधन

Aindrila Sharma

कोलकाता: बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का निधन हो गया है। उन्होंने महज छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे लेकिन वह रविवार को जिंदगी की जंग हार गई। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इससे लोगो की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

एंड्रिला शर्मा का इस तरह दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा है। अपने छोटे से इस जीवन में वह कैंसर की बीमारी तक को मात दे चुकी थीं। लेकिन बीते 1 नवंबर को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद 14 नवंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया और फिर से अस्पताल में एडमिट कराया गया था। हार्ट अटैक के बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। उनकी बुरी कंडिशन को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन वह जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते उससे हार गईं। 

उन्होंने कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। खबरों के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से एंड्रिला लेफ्ट फ्रेंटोटेम्पोरोपैरिएटल डी कंप्रेसेवि क्रेनियॉटमी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। गौरतलब है कि एंड्रिला शर्मा के निधन से पहले उनके बॉयफ्रेंड सब्यसाची चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर की थी। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लोगों से उनके जल्द ठीक होने की कामना करने का अनुरोध किया था। ऐसे में अब उनके निधन ने बॉयफ्रेंड को भी बुरी तरह से तोड़ दिया है। एंड्रिला ने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया था। उन्होंने ‘झूमर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...