गढ़वाल और कुमाऊँ को जोड़ने वाली जीवनरेखा सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को जोरदार धरना प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस ने सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
Singhtali Motor Bridge,

देहरादून: यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गढ़वाल और कुमाऊँ को जोड़ने वाली जीवनरेखा सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने अपना समर्थन देते हुए विभिन्न संगठनों और क्षेत्रीय जनता ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि सिंगटाली मोटर पुल, जो इस क्षेत्र के हजारों गाँवों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है, वर्षों से उपेक्षा का शिकार है।

उन्होंने कहा कि लगातार मांगों के बावजूद अब तक भाजपा सरकार ने इस पुल के निर्माण हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि केवल डी.पी.आर. (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की बातें की गईं हैं, लेकिन वास्तविक कार्यवाही शून्य है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और यमकेश्वर क्षेत्र से पिछले पच्चीस वर्षों से भाजपा के ही जनप्रतिनिधि चुने जा रहे हैं, फिर भी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया।

 इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि आज भी हमारे क्षेत्र के लोग मात्र एक पुल के लिए सालों से संघर्ष कर रहे हैं, और सरकार जानबूझकर इस इलाके की व जानता की उपेक्षा कर रही है। नेगी ने कहा कि यह समय है कि सरकार जनता की आवाज सुने और इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करें।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...