महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पारित करवाने पर सीएम धामी को सौंपा अभिनंदन पत्र

CM Dhami

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में महादेवी कन्या पाठशाला कालेज सोसाइटी के तत्वावधान में संस्था के अन्तर्गत संचालित समस्त संस्थाओं की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों एवं शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। उन्होंने उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक उत्तराखंड विधानसभा से पारित करवाने के लिए अभिनंदन पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। महादेवी कन्या पाठशाला कालेज के सचिव जितेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सरकारी नौकरियों को 30 प्रतिशत आरक्षण देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे महिला सशक्तीकरण एवं महिला उत्थान का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस अवसर पर महादेवी कन्या पाठशाला कालेज के प्रतिनिधिमण्डल में शासक सभा के सदस्य व पूर्व राज्य आंदोलनकारी श्री रवीन्द्र जुगरान प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन शोभित मांगलिक कुलदीप नेगी महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी की उपनिदेशिक गीता चौहान विभागाध्यक्षा डा. भावना सिंधवानी वन्दना चौधरी सुमित कौर शक्ति सिंह बड़वाल सुषमा गोयल वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सीमा रस्तोगी सम्मिलित थे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...