चार मई को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

देहरादून में भगवान परशुराम जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा और मंदिर अनुष्ठान आयोजित होंगे
Parshuram Jayanti

देहरादून: वैदिक ब्राह्मण सभा के प्रधान आचार्य पवन कुमार शर्मा ने कहा है कि आगामी चार मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इससे पूर्व एक मई को भगवान परशुराम की भव्य नगर शोभायात्रा निकाली जायेगी। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गत दिवस पचास वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वैदिक ब्राह्मण सभा धूम धाम से 51 वां जन्मोत्सव मनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को प्रथम चरण के अंतर्गत भगवान राम परशुराम मंदिर में स्थापित मूर्ति का वैदिक मंत्रों से अभिषेक, पूजन, हवन यज्ञ के पश्चात श्रंगार व आरती की जायेगी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक मई  को सायंकाल चार बजे से शोभा यात्रा, भगवान राम परशुराम मंदिर से चकराता रोड, तिलक रोड, हनुमान चैक, पलटन बाजार, घंटाघर होते हुए मंदिर में सम्पन्न होगी और उन्होंने बताया कि चार मई को तृतीय चरण के अंतर्गत प्रातः दस बजे स्मारिका विमोचन तत्पश्चात समष्टि भंडारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य ज्योतिष्पीठादीश्वर अनन्त विभूषित स्वामी देवादित्यानंद महाराज होंगें और उन्होंने बताया कि विशिष्ट अथिति महानिर्वाणी अखाड़े के महंत 108 स्वामी कृष्णागिरि जी महाराज होंगें। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दून कैंट विधायक सविता कपूर, नगर निगम महापौर  सौरभ थपलियाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल चंद शर्मा, अनिल नंदा शामिल होंगें। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में वैदिक ब्राह्मण सभा के संरक्षक लालचन्द शर्मा, प्रधान आचार्य पवन कुमार शर्मा, महामंत्री गौरव बक्शी आदि उपस्थित रहे। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...