खटीमा-टनकपुर हाइवे में कार को बचाने के चक्कर में बस ट्रक से भिड़ी-बालिका की मौत

accident

नानकमत्ता/खटीमा (दैनिक हाक): टनकपुर हाइवे में गलत दिशा से ओवरटेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में बस ट्रक के सामने आ गई। हादसे में बालिका की मौत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। 

 किच्छा-खटीमा मार्ग में संचालित होने वाली निजी बस यूए04 ई3775 सवारियों को भरकर सितारगंज की तरफ आ रही थी। सिसईखेड़ा हाइवे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार यूके06एल4914 ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। जिस कारण कार अनयंत्रित होकर सामने से आ रही निजी बस के सामने आ गई। कार को बचाने के चक्कर में निजी बस चालक की ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान बस में सवार 14 वर्षीय किशोरी मुस्कान पुत्री इकरार निवासी उनहैनी थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी निवासी छिटककर सड़क में आ गिरी। जिसे वाहन ने रौंद दिया। आनन-फानन में घायल झनकट निवासी रश्मि राणा पुत्री बलवीर सिंह, सूरज मुखि पत्नी रुद्रप्रसाद निवासी मझोला न्यूरिया जिला पीलीभीत, सानिया पुत्री इकरार ग्राम उनहैनी थाना बहेड़ी जिला बरेली, श्रीपुर बिचवा निवासी मोनिका चंद पुत्र गणेश चंद, अलावृद्धि खटीमा निवासी सागर पुत्र मोहन राम, ललिता पत्नी मोहनराम, बस परिचालक मेलाघाट झनकईया निवासी रहमान पुत्र मोहरम को गंभीर चोटें लगी। जिन्हें खटीमा, सितारगंज के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एसओ देवेंद्र गौरव, सीओ वीर सिंह, सितारगंज कोतवाल बसंती आर्या, एएसपी मनोज कत्याल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी ली जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।





Related posts

Loading...

More from author

Loading...