आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे भारतः गुलशन खत्री

गुलशन खत्री ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पाकिस्तान से जवाबदेही की मांग की
terrorism in Kashmir

हरिद्वार: कश्मीर के पहलगांव में आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने भारत सरकार से हमलावरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है और कार्रवाई का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि जन संघर्ष मोर्चा ने रविवार को बैठक आहूत कर जम्मू कश्मीर की आतंकी घटना पर आक्रोश प्रगट किया। बैठक के दौरान अध्यक्ष गुलशन खत्री ने मारे गए लोगों के प्रति खेद प्रकट करते हुए कहा कि आतंकी आतंकियों के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले का भारत को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में भारत का हर नागरिक और सभी राजनीतिक पार्टिया सरकार के साथ है, अब समय आ गया है कि मानवता को डसने वाले इन नागों का फन कुचलते हुए उनके पालनहार पाकिस्तान को भी ऐसा सबक सिखाया जाए, ताकि भविष्य में भारत की तरफ आंख उठाकर ना देख सके। उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक भूख से मरे या गोली से उसकी पूरी जिम्मेदारी देश के राजा की होती है।

आतंकियों को जन्नत भेज कर ओर पाकिस्तान को सबक सिखाकर प्रधानमंत्री अपना राज धर्म निभाएं। उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रवक्ता राजेश बादल ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि मोर्चा सभी मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से मांग करता है कि इस हमले की जिम्मेदार सभी आतंकियों उनके साथियों के सिर कुचल कर आतंकी पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए भविष्य में उनसे सभी राजनीतिक संबंध समाप्त करें। देश उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...