वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, देश के 55 शहरों में मनाया जाएगा जी20 सम्मेलन

S Jaishankar

वाराणसी : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीएचयू एम्फीथिएटर में काशी तमिल संगमम प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। वाराणसी में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि आज भारत क्षेत्रीय रूप से बहुत अधिक प्रभावी है। एक जमाना था जब दुनिया भारत और पाकिस्तान को बराबरी से देखती थी। आज ऐसा कोई नहीं करता पाकिस्तान भी नहीं। हम स्पष्ट रूप से इस क्षेत्र में प्राथमिक शक्ति के रूप में सामने आए हैं। हम भारत के उदय की बात करते तो इसका क्या अभिप्राय है अधिकांश आर्थिक वृद्धि कहेंगे। आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। संभवतः अगले कुछ वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। यह सही है लेकिन यह सिर्फ एक हिस्सा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी राज्यों के करीब 55 शहरों में जी20 सम्मेलन मनाया जाएगा। जी20 का एक बड़ा कार्यक्रम काशी में होना स्वाभाविक है। काशी का महत्व सभी जानते हैं। इसके आयोजन की प्लानिंग जारी है। मेरे यहां आने एक मकसद भी यही है। बतौर विदेश मंत्री मैं इसकी अध्यक्षता करूंगा। बता दें कि जी20 सम्मेलन से संबंधित वाराणसी में होने वाली प्रस्तावित बैठकों के स्थान और तैयारियों की समीक्षा के लिए विदेश मंत्री यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय की टीम छह अलग-अलग बैठकों के लिए जगह चयन करने के साथ ही अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में होने वाले कार्यों पर चर्चा करेगी। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...