सपा नेता आजम खां के खिलाफ दो दिन में दूसरा मामला दर्ज

Azam Khan

रामपुर: समाजवादी पार्टी के कददावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ रामपुर उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। आजम के खिलाफ दो दिन में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिसंबर को रामपुर आए थे। अखिलेश ने विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में किले के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। तभी आजम खां ने भी भाषण दिया जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था।

आजम ने कहा था क‍ि चीफ इलेक्‍शन कम‍िश्‍नर साहब आप यहां आ जाओ और दे दो सर्ट‍िफ‍िकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएंगे भांडों की तरह। जरूरी थोड़ी भांड ग‍िरी आप ही करो। हम भी भांड बना लो। इतना ही आजम खां यहां तक कह द‍िया क‍ि अरे ये भांड ग‍िरी से स‍ियासत नहीं होती। भांड ग‍िरी से देश नहीं चलता है। उनके बयान का वीड‍ियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में नहर खंड के अवर अभियंता और वीडियो निगरानी टीम के प्रभारी सुरेश कुमार सागर ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने का आरोप है इसकारण उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उनके खिलाफ महिलाओं के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...