यूपी पहुंचे राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत

राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत, रायबरेली और अमेठी दौरे की शुरुआत
Rahul GandhiRahul Gandhi

लखनऊ: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जाने से पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे। यहां लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

लखनऊ से राहुल गांधी रायबरेली जा रहे हैं  जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका यह दौरा 30 अप्रैल तक जारी रहेगा, जिसमें वह रायबरेली और अमेठी, दोनों क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने और विकास कार्यों की समीक्षा पर जोर देंगे। जानकारी अनुसार राहुल गांधी आज रायबरेली के कुंदनगंज में मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा सिविल लाइन्स में आयोजित दिशा बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर समीक्षा बैठक भी होगी। इसके अलावा वे रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण और डलमऊ के मुराई बाग में सरेनी विधानसभा के कांग्रेस बूथ अध्यक्षों के साथ संगठनात्मक चर्चा भी करेंगे।

अमेठी में आयोजित कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत 

राहुल गांधी इस दौरे के दौरान 30 अप्रैल को भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद करेंगे। इसके पश्चात वे अमेठी में गन फैक्ट्री और इंडो-रसियन रायफल्स कोरवा का निरीक्षण भी करेंगे। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन और इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण करना भी उनके कार्यक्रम में शामिल है। इस दौरे के समापन के साथ ही वे एक बार फिर लखनऊ एयरपोर्ट लौटेंगे जहां से वे दिल्ली रवाना होंगे। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...