पीलीभीत: नगर निकाय चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 40 मुस्लिम दावेदारों ने भारतीय जनता पार्टी में टिकट के लिए आवेदन किया है। इसमें अधिकतर पसमांदा मुस्लिम समाज से हैं। जिले में पसमांदा मुस्लिम की काफी आबादी है और भाजपा समाज में अपनी घुसपैठ बनाने में कामयाब होती दिख रही है। जिले में तीन नगर पालिका परिषद तथा सात नगर पंचायत हैं।इसमें नवगठित नौगवां पकड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मो. हनीफ अंसारी व मो. अशरफ ने भाजपा में टिकट की दावेदारी करते हुए आवेदन जमा किए हैं। न्यूरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मो. आतिश ने आवेदन किया है।
जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन यामीन खान ने भाजपा में टिकट की दावेदारी कर आवेदन जमा किया है। इनके अलावा नगर पालिका परिषदों में वार्ड सभासद पदों के लिए भी पसमांदा मुस्लिम समाज के दावेदारों ने टिकट के लिए अपने आवेदन किए हैं। मुस्लिम संप्रदाय के कुल 40 दावेदारों ने नगर निकायों में अध्यक्ष व वार्ड सभासद पद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है।
पसमांदा समाज के लोगों का अब भाजपा की ओर झुकाव हो रहा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इस समाज के लोगों ने अभी तक अपने संप्रदाय के जिन नेताओं पर भरोसा दिया वे धोखा देते रहे। सामाजिक न्याय नहीं मिला। इसीलिए पसमांदा मुस्लिमों का भाजपा की ओर झुकाव हो रहा है। तराई के इस जिले में 100 मुसलमानों के बीच करीब 80 पसमांदा समाज से आते हैं।