मुख्तार अंसारी की मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

mukhtar ansari

लखनऊ: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों की संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को गाजीपुर जिले की पुलिस ने डाली बाग इलाके स्थित मुख्तार की मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लॉट को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर दिया है। बीते 23 अक्टूबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके के डालीबाग स्थित मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज कोठी को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया था। 

गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ पहुंचकर मुख्तार की मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट और बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लॉट कुर्क किया। 

बता दें कि अंसारी के बहनोई और फहमीदा अंसारी के पति एजाज उर्फ एजाजुल हक पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। लिहाजा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए अंसारी की बहन फहमीदा के नाम पर दर्ज प्लाट को भी कुर्क कर दिया है। लखनऊ में कुर्क किए गए दोनों ही भूखंडों की कीमत लगभग 8 करोड़ है।  

गौरतलब है कि बीते दिनों जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को गाजीपुर की कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। मुख्तार पर 5 मामलों के बाद गैंगस्टर का यह छठवां केस दर्ज हुआ था जिसमें सजा हुई है।



Related posts

Loading...

More from author

Loading...