प्रयागराज: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला कोर्ट प्रयागराज में पेश किया गया। मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर प्रयागराज की स्पेशल ईडी कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। कोर्ट में अंसारी को पेश करने के बाद ईडी के अधिवक्ताओं ने 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी है।
ईडी ने सुनवाई दौरान कोर्ट में दलील दी कि माफिया डॉन अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पूर्व में मुख्तार के करीबियों और परिजनों से पूछताछ की गई है। ईडी के मुताबिक परिजनों और करीबियों के बयानों का सत्यापन कराना जरूरी है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल फैसला सुरक्षित कर लिया है। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को जिला कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय भेज दिया गया है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी करीब 40 मिनट तक जिला कोर्ट परिसर में मौजूद रहा। इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा.अगर स्पेशल ईडी कोर्ट मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड मंजूर करती है तब ईडी मुख्तार अंसारी से भी मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ करेगी।