केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को बड़ा झटका एडीजे कोर्ट ने आरोप तय किए

ashish mishra

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बड़ा झटका लगा है। एडीजे कोर्ट ने आशीष मिश्रा सहित 14 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। अब इसके खिलाफ गवाहों की पेशी होगी और मामले में आगे सुनवाई चलेगी। 16 दिंसबर को अभियोजन पक्ष कोर्ट में सबूत पेश करेगा। इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने आशीष सहित अन्य आरोपियों की खुद को बेगुनाह बताने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही 6 दिसंबर को कोर्ट ने आरोप तय करने की तारीख मुकर्रर की थी। तिकुनिया में अक्टूबर 2021 में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को आशीष मिश्रा सहित 14 आरोपियों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय किए गए। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभियुक्तों पर आरोप तय हुए उनमें आशीष मिश्रा के साथ-साथ अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ काले, सत्यम उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशुपाल उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा वीरेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र बंजारा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र शुक्ला पर भारतीय दंड विधान की धारा 201 के तहत आरोप तय किया गया है। बाकी अभियुक्तों पर भारतीय दंड विधान की धारा 147 148 149 302 307 326 427 और 120 (ख) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत आरोप तय किए गए। त्रिपाठी ने बताया कि इसके अलावा आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ काले और सुमित जायसवाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...