आगरा: ताजनगरी में कोरोना का पहला केस सामने आया है। चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक दो दिन पहले ही चीन से लौटा है। उसकी कोरोना जांच पाजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है।
शाहगंज क्षेत्र के रहने वाला 40 वर्षीय युवक चीन गया था। युवक 23 दिसंबर को चीन से वापस आगरा लौटा है। यहां उन्होंने एक निजी लैब पर कोरोना की जांच कराई। रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर निजी लैब ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई।
रैपिड रेस्पोंस टीम को युवक के घर भेजा गया है युवक के संपर्क में आगे लोगों की जांच कराई जाएगी। सीएमओ डा अरुण श्रीवास्तव ने बताया आरआरटी टीम कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंच गई है। विदेश यात्रा से लौटने वाले सभी लोगों पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी। उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है। होम आइसोलेट करने के साथ ही सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना की जांच कराई जाएगी।
सीएमओ डा अरुण श्रीवास्तव ने बताया नए साल पर तमाम लोग विदेश घूमने जाते हैं। कारोबार के सिलसिले में भी विदेश यात्रा पर जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इन पर सात दिन तक नजर रखी जाएगी इन्हें होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। वहीं एसएन सहित निजी लैब की जांच में कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे।