अमरोहा जिला अस्पताल से फरार हुआ मुठभेड़ में घायल अपहर्ता, सोते रहे पुलिसकर्मी

kidneper

अमरोहा: पुल‍िस की लापरवाही के चलते अमरोहा में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बच्ची का अपहरणकर्ता पुल‍िस की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल से फरार हो गया। पुल‍िस को जैसे ही अपहरणकर्ता के फरार होने की खबर म‍िली तो वहां सुरक्षा में तैनात दरोगा और स‍िपाह‍ियों के हाथ-पांव फूल गए। रहरा थाना पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ में गिरफ्तार बच्ची का अपहर्ता धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान जिला अस्पताल से फरार हो गया।

सोमवार शाम जिले में डिडौली पुलिस से मुठभेड़ में गोतस्कर कासिम पेप्सी निवासी ढकिया चमन को गिरफ्तार किया गया था। उसे गोली लगी थी। उसके बाद देर रात रहरा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान को बुरावली के जगंल से गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से एक दिसंबर को अपह्रत की गई सात साल की बच्ची को भी बरामद कर लिया गया था। गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। दोनों अलग-अलग वार्ड में भर्ती थे। धीरज उर्फ अजय उर्फ इमरान की सुरक्षा में रहरा थाने के दारोगा अनूप सिंह सिपाही सुनील कुमार व कपिल कुमार तैनात किए गए थे। रात लगभग 12 बजे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात में किसी समय आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया। बताते हैं कि ड्यूटी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मी सो गए थे। मंगलवार सुबह लगभह छह बजे तीनों पुलिसकर्मी सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...