मजहब पूछकर मासूमों की हत्या करना हमारा धर्म नहीं: ओवैसी

पहलगाम हमले पर ओवैसी का पाकिस्तान पर वार, कहा- मजहब पूछकर हत्या करना इस्लाम नहीं
Asaduddin Owaisi statement

हैदराबाद: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान पर जमकर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर मासूमों की जान लेना हमारा धर्म नहीं हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवैसी ने कहा, आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप खावरजी से भी बुरे हैं। यह दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं। उन्होंने कहा, मजहब पूछकर मासूम लोगों की हत्या करना हमारा धर्म नहीं है।

ओवैसी ने कहा, वो (पाकिस्तान) भारत से आधे घंटे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। हमारी सेना का बजट तुम्हारे मुल्क से बजट के ज्यादा है। पाकिस्तानी नेताओं को भारत को परमाणु युद्ध की धमकी हीं दी जानी चाहिए। उनको याद रखना चाहिए कि अगर वो किसी और देश के मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई शांत नहीं बैठेगा। ओवैसी ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का गुरुवार को स्वागत किया। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्र हित में सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही तय करने की अपनी मांग भी दोहराई। हैदराबाद में संवाददाताओं से मुखातिब ओवैसी ने कहा कि पीड़ित परिवारों के लिए न्याय तभी सुनिश्चित होगा, जब जवाबदेही तय की जाएगी और आतंकवादियों को दंडित किया जाएगा।

दरअसल, पाकिस्तान सरकार में मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हथियार की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलें जैसे हथियार सिर्फ भारत के लिए रखे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। हाल ही में सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने धमकी दी है कि पाकिस्तान का पानी रोकना का कोई भी फैसला युद्ध का ऐलान माना जाएगा।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...