जयपुर: राजस्थान के जयपुर में संविधान बचाओ रैली में जनता को संबोधित कर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पहलगाम हमले के बाद कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने इसके पहले के मौके का भी जिक्र किया जब कांग्रेस ने विपक्ष में रहकर बाजपेयी सरकार को पाकिस्तान के सामने एकजुट होने की बात कही थी। पायलट ने कहा कि जो आतंकी हमला पुलवामा में हुआ वहां देश पर प्रहार है। यह जाति, धर्म या बिरादरी का मामला नहीं है। इसके बाद उन्होंने पूर्ववर्ती घटनाओं का भी जिक्र किया। कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि जब संसद पर हमला हुआ था, तब बाजपेयी प्रधानमंत्री थे। और सोनिया गांधी नेता प्रतिपक्ष थीं। उन्होंने सदन में खड़े होकर कहा था कि बाजपेयी हम विपक्ष के लोग हैं, लेकिन पाकिस्तान के सामने हम एक होने चाहिए। पूरा विपक्ष आपके साथ है।
वहीं काम आज खड़गे और राहुल गांधी ने किया कि आप पहलगाम में आकर हमारे निर्दोष लोगों को जान से मारना चाहते हो, तब आपको मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष एक साथ सरकार के साथ खड़ा है। लेकिन, जवाबदेही तय करनी पड़ेगी कि ये चूक क्यों हो रही है? किसकी निगरानी में हो रही है। इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। इन सबके जवाब हमें मिलने चाहिए।