अमृतसर: पंजाब पुलिस ने त्यौहारों के सीजन से पहले नार्को-आतंकवाद माड्यूल का पर्दाफाश किया है। टिफिन बम, दो एके-56 राइफल और दो किलो हेरोइन सहित संचालक को गिरफ्तार किया गया है। एसआई आधारित आतंकवादी माड्यूल का पर्दाफाश करना एक बड़ी सफलता है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कनाडा आधारित लखबीर लंडा, पाकिस्तान आधारित हरविंदर रिन्दा और इटली आधारित हरप्रीत हैपी का नजदीकी साथी है। पुलिस ने लंडा और रिन्दा गैंग के पांच अन्य सदस्यों की पहचान की है। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
डीजीपी यादव ने बताया कि यह माड्यूल कनाडा, पाकिस्तान और इटली आधारित गैंग की तरफ से सांझा तौर पर चलाया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान राजोके निवासी योगराज सिंह उर्फ योग के तौर पर हुई है। इसके अलावा पुलिस ने माड्यूल के पांच अन्य संचालकों की भी शिनाख्त की है, जो पंजाब और आसपास के राज्यों में ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए माड्यूल के साथ जुड़े हुए हैं। पुलिस ने मुलजिम के पास से एक आरडीएक्स लोड टिफिन बॉक्स, जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) या टिफिन बम बनाया गया था, दो आधुनिक एके-56 असाल्ट राइफल समेत दो मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस, एक ।30 बोर का पिस्तौल समेत 6 जिंदा कारतूस और 2 किलो हेरोइन बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिम योगराज इस माड्यूल का मुख्य संचालक है और वह राज्य पुलिस और केंद्रीय इनफोरसमैंट एजेंसियों को सितम्बर 2019 में तरन तारन में पांच एके- 47 असाल्ट राइफलें ज़ब्त करने के मामले समेत कम से कम पांच आपराधिक मामलों में वांछित था।