लिंगायत मुरुघा मठ यौन शोषण मामले में चार्जशीट फाइल

 Lingayat Murugha Math

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में लिंगायत मुरुघा मठ के स्वामी शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू के मामले में पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट फाइल की है। इस दौरान पुलिस ने अपनी जांच को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक, मुरुघा शरणारू ने कथित तौर पर चित्रदुर्ग मुरुघा मठ में रहने वाली नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने से पहले उनको नशीला पदार्थ खिलाया था। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...