बेंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे के रहने वाले बीजेपी युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के तार उदयपुर में कन्हैलाल की घटना से जुड़ने के संकेत मिले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवीण ने पिछले माह 29 जून को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट किया था। फिलहाल पुलिस प्रवीण की हत्या की जांच उदयपुर के ऐंगल से भी करने में जुटी है।
प्रवीण की ओर से उदयपुर की घटना के ठीक एक दिन बाद यानी 29 जून को एक फेसबुक पोस्ट किया गया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, एक 'गरीब दर्जी का सिर कलम किया जा रहा है और हत्यारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी जा रही है। इसके साथ प्रवीण ने कांग्रेस पर भी हमला बोला था, जो कि राजस्थान में सत्ता में है।
कन्हैलाल की हत्या के बाद राजस्थान सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। दक्षिण कन्नड़ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। प्रवीण की हत्या से आक्रोशित बीजेपी समर्थन सड़कों पर उतर आए हैं। कई हिंदू संगठनों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विहिप ने बुधवार को जिले के कदाबा, सुलिया और पुत्तुर तालुकों में बंद का आह्वान किया है।
पुलिस के मुताबिक, नेत्तारू मंगलवार देर शाम को अपनी दुकान अक्षय पॉल्ट्री फार्म बंद करने के बाद घर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। उसने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन सिर पर वार करने के कारण वह जमीन पर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ नेत्तारू को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई है।
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी, शांति बनाए रखें'
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बयान दिया। सीएम बोम्मइ ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। ये घटना केरल सीमा के पास हुई, इसकारण कर्नाटक पुलिस, केरल पुलिस के संपर्क में है। हालांकि, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दावा किया है कि संभावना है कि हत्या में शामिल आरोपी पड़ोसी राज्य केरल भाग गए होंगे।
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि मंगलुरु के एसपी ने कासरगोड के एसपी से बात की है और कर्नाटक के डीजीपी केरल के डीजीपी से बात करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि ये एक पूर्व नियोजित घटना है जो अन्य मामलों से समानता रखती है। मामले में तुरंत कार्रवाई की गई है और आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, 'जब एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या होती है, तब लोग आक्रोशित हो जाते हैं। मैं सभी से शांतिपूर्ण और धैर्य रखने की अपील करता हूं'। घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा कि गहन जांच से पता चलेगा कि हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मकसद तब नहीं था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश जारी है।
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या पर बवाल, पुलिस और सांसद पर फूटा लोगों का गुस्सा
बेल्लारी में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर भारी तनाव है। नाराज प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार कर कार को घेरकर उस हिलाने लगे। ये कार दक्षिण कन्नड़ सांसद नलिनकुमार कतील की है। वहीं प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार कुछ लोगों ने उन पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला किया। घटना के वक्त नेट्टारू देर शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। हमले के बाद हमलावर फरार हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर केरल के रजिस्टर्ड नंबर वाली एक बाइक पर आए थे. दरअसल घटनास्थल केरल सीमा के बेहद करीब है। हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन किया गया है और 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। तीन टीमों को पड़ोसी राज्य केरल व मदिकेरी और हसन भेजा गया है।