दुमका कांड में आरोपियों को बचाने का काम कर रही सोरेन सरकार: बाबूलाल मरांडी

Babulal Marandi

रांची: दुमका हत्याकांड मामले में बीजेपी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मामले में सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मरांडी ने कहा कि सीएम आदिवासी कार्ड खेलते हैं। उन्होंने सवाल उठाकर पूछा कि इसतरह के मामले को लेकर आखिर राज्य सरकार गंभीर क्यों नहीं है? दुमका मामले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा कि इस राज्य में आदिवासी सबसे ज्यादा पीड़ित और प्रताड़ित रहे। 

दुमका के एसपी ने बाकी केसों की कार्रवाई के लिए डीएसपी नूर मुस्तफा के बारे में डीआईजी को पत्र लिखा। पीड़िता की उम्र 16 साल थी लेकिन एफआईआर में 19 साल दिखाया। मरांडी ने कहा कि इन्होंने (हेमंत सोरेन) अपराधियों को बचाने की कोशिश की। धारा 120 बी के तहत नूर मुस्तफा के ऊपर भी केस दर्ज होना चाहिए। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन और उनका परिवार न सिर्फ आदिवासी, महिला विरोधी हैं बल्कि संतालों के भी दुश्मन हैं। 

12वीं कक्षा की बच्ची की मृत्यु मामले पर दुमका के डीआईजी एसपी मंडल ने कहा कि एसआईटी का गठन हो गया है, इसमें 10 सदस्य हैं। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच हो रही है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में आरोपी शाहरुख ने युवती के कमरे में खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...