जम्मू: पहलगाम हमले के बाद भारत के गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इसी बीच खबरें आ रहीं हैं कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला टीआरएफ एक और हमले की साजिश रच रहा है। पाकिस्तानी मंत्री खुलेआम यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि भारत हमला कर सकता है। शाहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका और चीन जैसे देशों से हस्तक्षेप करने और तनाव को करने में मदद की अपील भी कर रहा है। दूसरी तरफ, भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है।
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है। मुझे वाजपेयी की याद आती है। जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा, हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है। हमेशा वही से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है। भगवान करे कि ऐसी बात न आए।