जम्मू: पाकिस्तान लगातार भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है। वो ऐसी हरकतें कर रहा है जो अक्षम्य हैं। सीमा पर सीजफायर का लगातार उल्लंघन करना और वहां फायरिंग करना पाकिस्तान की आदत में शुमार हो गया है। बुधवार रात को भी पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर तोड़ा गया। पाकिस्तानी सेना ने हल्के हथियारों से कुपवाड़ा, उसी और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की.. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। मंगलवार को भारतीय सेना के उच्च अधिकारी ने हॉटलाइन के जरिए पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को सीजफायर उल्लंघन करने पर चेतावनी भी दी थी। भारतीय सेना की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिकज, 30अप्रैल-1 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के हल्के हथियारों से फायरिंग की गई। यह गोलीबारी कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टर के आसपास की गई, भारतीय सेना ने भी इसका जवाब तेजी और सटीकता के साथ दिया।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 25 और 26 अप्रैल को कश्मीर और जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की थी वहीं 27 अप्रैल को भी तुतमार गली और रामपुर सेक्टर में गोलीबारी हुई थी। 28 अप्रैल को पाकिस्तान की तरफ से पुंछ और कुपवाडा सेक्टर में गोलीबारी की गई थी और अगले दिन 29 अप्रैल को अखनूर के परगवाल सेक्टर और चेनाब पोस्ट पर फायरिंग की गई थी। भारतीय सेना ने भी इन सभी चुनौतियों का माकूल जवाब दिया था। बता दें कि 25 फरवरी 2021 को भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की थी लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार इसका उल्लंघन कर रही है। बार-बार होते सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए सीमावर्ती गांवों के लोगों ने युद्धकालीन बंकरों को साफ करक उनमें रहना शुरू कर दिया है। भूमिगत बंकर, जिन्हें मोदी बंकर कहा जाता है, अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान सीमावर्ती निवासियों के लिए महत्वपूर्ण आश्रय के रूप में काम करते हैं।