पहलगाम में हमला करने वाला आतंकी पाकिस्तान सेना का पूर्व कमांडर

पहलगाम हमले का आरोपी पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडर, लश्कर से जुड़ा हुआ
Pahalgam attac

जम्मू: बीते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का आरोपी पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडर बताया जा रहा है। हमले की जांच के बीच पता चला है कि हमले में शामिल एक आतंकवादी के तार पाकिस्तानी सेना से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, भारतीय सेना या सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों की पहचान कर स्केच जारी किए थे।

पहलगाम नरसंहार में शामिल रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के तौर पर हुई है। खबरों के अनुसार, आतंकी साजिश की जांच में पता चला है कि मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है। अखबार को सूत्रों ने बताया कि मूसा अब लश्कर के साथ काम कर रहा है और उसे जम्मू और कश्मीर में गैर स्थानीय और सुरक्षा बलों के बीच दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया था।

एक अधिकारी ने अखबार को बताया, यह संभव है कि एसएसजी यानी स्पेशल सर्विस ग्रुप जैसी पाकिस्तानी स्पेशल फोर्सेज की तरफ से उसे लश्कर को लोन दिया गया हो। एसएसजी के पैरा कमांडो कोवर्ट ऑपरेशन में माहिर होते हैं। वो बड़े हथियारों के साथ-साथ हैंड कॉम्बेट भी जानते हैं। इसके अलावा नेविगेशन और सर्वाइवल स्किल्स प्रशिक्षित होते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधइकारी ने बताया है कि 15 कश्मीरी ऑन ग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ के दौरान मूसा के सेना से जुड़े होने का पता चला है। ये सभी 15 पहलगाम हमले के मुख्य संदिग्ध थे। खास बात है कि मूसा की सैन्य पृष्ठभूमि को पहलगाम हमले में आईएसआई की भूमिका के सबूत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...