सोनाली का पीए सुधीर सांगवान वीडियो के सहारे 3 साल से कर रहा था ब्लैकमेल: रिंकू ढाका

-भाई ने बताया सोनाली ने यह बात शाम को अपने जीजा को बताई और अगली सुबह ही कर दी गई हत्या
sonali phogat

फतेहाबाद: भाजपा नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट के मौत मामले में चौंकाने वाला एवं सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सोनाली फोगाट के स्‍वजनों ने गोवा पुलिस को दी गई शिकायत में पीए सुधीर सांगवान पर तीन साल पहले संतनगर स्थित निवास पर नशीला पदार्थ खिलाकर सोनाली फोगाट का वीडियो बनाने के आरोप लगाए हैं। सोनाली फोगाट के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान वीडियो के सहारे उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था।

शिकायत में मृतक सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाए हैं कि ये बातें सोनाली फोगाट ने 22 अगस्त की शाम को अपने जीजा अमन पूनिया को फोन पर बताई थी और अगले दिन सुबह आठ बजे उसकी मौत की सूचना परिवार को दी गई। अमन पूनिया के मुताबिक सोनाली ने उन्हें बताया था कि वह जल्दी ही गोवा से आकर इस मामले में सारी बात बताएंगी। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

रिंकू ढाका ने यह भी आरोप लगाया कि सोनाली ने परिजनों को बताया था कि सुधीर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कहता है कि वह उसका फिल्मी व राजनीतिक करियर खत्म कर देगा। इतना ही नहीं, उसने सोनाली के प्रोपर्टी के कागजात, एटीएम, बैंक डिटेल्स और अलमारियों की चाबी तक अपने कब्जे में रखी हुई हैं। रिंकू के मुतबिक अमन पूनियां से बातचीत में सोनाली ने इतना तक कहा कि सुधीर सांगवान अपने दोस्त सुखविंदर के साथ मिलकर कुछ भी कर सकते हैं और फिर एकदम से फोन काट दिया।

बाद में रात को हुई बातचीत में भी सोनाली ने यही कहा कि उसे सुधीर ने खाना दिया है, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ रही है और शरीर सुन्न पड़ रहा है। रिंकू ने आगे बताया कि 23 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे सुधीर सांगवान का फोन आया और उसने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाली की मौत हो गई है। जिसके बाद वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर न तो कोई शूटिंग हो रही थी और न अन्य कोई कार्यक्रम।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...