दवाओं के ओवरडोज से बिगड़ी लालू की तबीयत, सिंगापुर ले जाने की तैयारी

Lalu Yadav

नई दिल्‍ली: राजद प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें पटना से दिल्‍ली ले जाया गया है। यहां उन्‍हें दिल्ली के एम्‍स में भर्ती कराया गया है। आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत बिगड़ने के पीछे बड़ा कारण जो तेजस्‍वी यादव ने बताया है वहां दवाओं का ओवर डोज है। पटना से दिल्‍ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू की तबीयत बिगड़ने के पीछे की मुख्‍य वजह दवाओं का ओवरडोज है। दिल्ली पहुंचने के बाद राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पूरी जानकारी दी। तेजस्वी ने बताया कि उनके शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। उन्‍होंने कहा फ्रैक्‍चर के बाद उनका शरीर एक तरह से लॉक हो चुका है। वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि लालू को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए।'

लालू की हालत को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'उनकी स्थिति और बेहतर हो जाए उसके बाद डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने के बारे में बात की जाएगी। जहां उनके किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रेटनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया था। सीने में भी दिक्कत हो गई थी। दो-तीन दिनों से उन्हें फीवर भी उन्हें रहा। दवाओं का डोज ज्यादा होने से बेचैनी हुई थी। इसकारण एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है। इन सारी बातों को देखते हुए दो-चार सप्ताह में स्थिति और बेहतर हो जाए और इंटरनेशनल ट्रैवल के लायक वे हो जाएं, तब हम सिंगापुर भी ले जाएंगे।'

तेजस्‍वी ने बताया कि बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए उन्‍हें एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा। बता दें जब से लालू प्रसाद अपने घर की सीढ़ियों के गिरे हैं। तब से उनकी हालत खराब बनी हुई है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...