पटना: बिहार में पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर राज्य में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। 15 अप्रैल से शुरू हुई मशाल गौरव यात्रा सोमवार को गया, सीवान और मधेपुरा पहुंची, जहां इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मशाल गौरव यात्रा राज्य के 25 जिलों से होती हुई 2 मई को पटना पहुंचेगी।
मशाल यात्रा का मधेपुरा के कला भवन में मुख्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां मशाल को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद ने भी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। यहां पर यादव ने कहा कि बिहार में पहली बार इतने बड़े स्तर पर युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो राज्य के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है।
गया में सर्किट हाउस परिसर में मशाल यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम, एसएसपी आनंद कुमार, जिला खेल अधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक-2 धर्मेंद्र भारती और पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल का स्वागत किया। इस दौरान बैंड-बाजे और फूलों की वर्षा के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
सीवान में अंबेडकर भवन बना उत्सव स्थल
सीवान में अंबेडकर भवन में मशाल गौरव यात्रा का भव्य स्वागत करने विशेष आयोजन के साथ किया गया। जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता, डीडीसी सुनील कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, डीसीएलआर सहवाज खान समेत अन्य अधिकारियों एवं खेल संघों के प्रतिनिधियों ने यात्रा का अभिनंदन किया। छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस यात्रा के दौरान खेलो इंडिया का शुभंकर ‘गजसिंह’ लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। बच्चे और युवा इसके साथ सेल्फी लेते नजर आए हैं। यात्रा जैसे-जैसे पटना की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर लोगों की उत्सुकता और भागीदारी बढ़ती जा रही है।