बिहार में जारी है जहरीली शराब से मौत का ताड़व, अब तक 73 लोगों की मौत

bihar sharab kand

सिवान और बेगूसराय में भी लोगों की मौत की खबर 

सारण: बिहार में जहरीली शराब का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। बिहार के छपरा जिले के बाद अन्य जिलों में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आ रही है। सिवान और बेगूसराय में भी जहरीली शराब से मौत की खबर आई है। वहीं छपरा जहरीली शराब कांड में अब तक 73 लोगों की मौत हुई है। हालांकि प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 34 शवों का पोस्टमार्टम हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से 34 मौत के आधिकारिक आंकड़े दिये जा रहे हैं। छपरा में लगातार हो रही मौतों से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है। 

सदर अस्पताल में अब तक 31 और पटना में 3 मरीजों की मौत हुई है। जिला प्रशासन 34 मौत का ही दावा कर रहा है लेकिन गैर सरकारी आंकड़े 75 से अधिक मौत की बात कह रहे हैं। इन मामलों में सच्चाई भी है क्योंकि अधिकांश लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कई लोगों की लाश को जला दिया है। कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई हैं जो अस्पतालों में इलाजरत हैं। 

हालांकि छपरा जहरीली शराबकांड से जुड़ी राहत की बात यह है कि पिछले 12 घंटे में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन छपरा के अलावा सीवान और बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत हुई है। सीवान में दो दिन के अंदर संदिग्ध परिस्थिती में पांच लोगों की मौत हो चुकी है यहां भी मौत की वजह जहरीली शराब है। पांच लोगों की मौत से सीवान में भी हाहाकार मच गया है। पांच लोगों की मौत में एक चौकीदार भी शामिल है। कुछ मृतकों के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। जिला प्रशासन ने अपनी देखरेख में एक शख्स शंभु यादव का पोस्टमार्टम करवाया जबकि दो लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया वहीं दो अन्य का शव गांव में है।






Related posts

Loading...

More from author

Loading...