बिहार के छपरा में पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट, 3 लोगों की मौत

Chapra Blast

छपरा: बिहार के छपरा के नगरा थाना के खोडाईबाग स्थित मस्जिद के पास एक पटाखा कारोबारी के घर में विस्फोट होने के बाद पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। घटना सुबह की बतायी जा रही है। जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था। वहां बाद में भी काफी देर तक विस्फोट होते रहे, जिसके कारण पुलिस और आम लोग उन मकान के आसपाने जाने की काफी देर तक हिम्मत नहीं जुटा पाए।  

Related posts

Loading...

More from author

Loading...