विजयवाड़ा: आंध्रप्रदेश सरकार ने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आंध्र सरकार ने 3-स्टार और उससे ऊपर रेटिंग वाले होटलों में बार खोलने के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन फीस में भारी कमी की है। पहले यह फीस करीब 66 लाख रुपये थी, इस कम कर 25 लाख रुपये किया गया है। बता दें कि यह फैसला पर्यटन विभाग और उत्पाद शुल्क एवं निषेध विभाग की सिफारिशों के बाद हुआ है।
आंध्र प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एपीटीडीसी) की मैनेजिंग डायरेक्टर ने आंध्र सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा कि अभी तक 3-स्टार और उससे ऊपर के होटलों में बार खोलने की फीस देश में सबसे ज्यादा थी। इस दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी महंगा माना जाता था। आंध्र प्रदेश होटेलियर्स एसोसिएशन ने भी नायडू सरकार से फीस कम करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों में फीस काफी कम है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुल्क कम करने से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के नए मौके बनने और राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा। इससे होटल और रेस्तरां की बिक्री बढ़ेगी और नए निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।