युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर

गाजियाबाद, 7 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाने में एक युवती ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर बीएनएस की धारा 69 लगाई गई है।

शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा कि वह यश दयाल के साथ पिछले पांच वर्षों से रिलेशनशिप में थी। क्रिकेटर ने लगातार शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। एफआईआर में कहा गया है, "उन्होंने मुझे अपने परिवार से मिलवाया, जिन्होंने मुझे बहू सामान दर्ज दिया और मैंने रिश्ते को पूरी सच्चाई और समर्पण के साथ निभाया। लेकिन सच्चाई यह थी कि उन्होंने इस रिश्ते को सिर्फ शारीरिक और भावनात्मक शोषण के लिए इस्तेमाल किया। जब भी मैंने उनकी धोखेबाजी और अन्य लड़कियों से संबंध पर शंका दिखाई, उन्होंने मेरे साथ शारीरिक हिंसा की और माफी मांग कर मुझे बहलाया।"

पीड़िता ने लिखा है कि इस व्यवहार से वह भावनात्मक रूप से टूटती गई। उसका आत्मविश्वास पूरी तरह टूट गया और आर्थिक तथा मानसिक रूप से वह पूरी तरह क्रिकेटर पर निर्भर हो गई। वह लंबे समय तक डिप्रेशन में रही जिसके लिए इलाज करवाना पड़ा।

शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उसने कई बार खुद को खत्म करने की भी कोशिश की, क्योंकि वह मानसिक पीड़ा से निकल नहीं पा रही थी। आरोप है कि यश दयाल और उनका परिवार झूठी सांत्वना देता रहा कि वह बहू बनकर उनके घर आएगी। बाद में उसे पता चला कि क्रिकेटर ने इसी तरह का रिश्ता दूसरी कई लड़कियों के साथ भी रखा था। यह जानने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई।

उसने न्याय की गुहार लगाते हुए एफआईआर में उसकी आवाज सुने जाने का अनुरोध किया। उसने कहा कि जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तब हर चुप रहने वाली लड़की को ताकत मिलती है। उसने कहा है कि उसके पास दोनों के रिश्ते के सभी जरूरी सबूत हैं और वह सबूत प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।

यश दयाल की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Related posts

Loading...

More from author

Loading...