WTT Finals 2025 : चीनी जोड़ी को हराकर साउथ कोरिया ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

डब्ल्यूटीटी फाइनल: कोरिया ने चीन को हराकर मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता
डब्ल्यूटीटी फाइनल्स: चीनी जोड़ी को हराकर साउथ कोरिया ने जीता मिक्स्ड डबल्स का खिताब

हांगकांग: वर्ल्ड टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) फाइनल के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में शनिवार को साउथ कोरिया के लिम जोंग-हून और शिन यू-बिन की जोड़ी ने चीन के ओलंपिक चैंपियन वांग चुकिन-संग यिंग्शा की जोड़ी को सीधे गेम में 11-9, 11-8, 11-6 से शिकस्त दी।

पहले गेम में 11-9 से हारने के बाद, वांग और सन ने दूसरे गेम में लगातार चार अंक लेकर स्कोर 9-8 कर दिया, लेकिन साउथ कोरियन जोड़ी ने वापसी करते हुए 11-8 से जीत हासिल की। ​​दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और तीसरे गेम में 11-6 से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया।

इससे पहले दिन में, टखने की चोट के कारण सन को हमवतन कुआई मान के खिलाफ महिलाओं के सिंगल्स सेमीफाइनल से हटना पड़ा था।

कुआई ने तीसरे गेम में 12-10 से जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त बना ली थी, जिसके बाद सन ने अपने टखने के दर्द के उपचार के लिए मेडिकल टाइमआउट लिया। एक्शन में लौटने के बाद, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ने चौथे गेम में 11-7 से जीत हासिल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि, सन के टखने की चोट उन्हें परेशान करती रही। पांचवां गेम 11-3 से हारने के बाद, वह मुकाबले से हट गईं, जिसके साथ कुआई ने खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।

महिला सिंगल्स में एक और ऑल-चाइनीज मुकाबले में वांग मान्यु ने चेन यी को 11-9, 11-3, 12-10, 11-8 से शिकस्त दी।

कुआई के साथ मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में हार से उबरते हुए, लिन शिडोंग ने ऑल-चाइनीज पुरुष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में जियांग पेंग के खिलाफ 4-0 से जीत हासिल की। ​​लिन ने जापान के टोमोकाजु हारिमोटो के साथ सेमीफाइनल मुकाबला तय किया, जिन्होंने सात-गेम के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस के फेलिक्स लेब्रुन पर जीत हासिल की।

दूसरे पुरुष सेमीफाइनल में वांग चुकिन का मुकाबला स्वीडन के ट्रुल्स मोरेगार्ड से होगा। सीजन के आखिरी टूर्नामेंट के तौर पर डब्ल्यूटीटी फाइनल रविवार को खत्म होगा, जिसमें पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब के लिए खेलेंगे।

--आईएएनएस

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...