राहुल पर भड़के विराट

विराट कोहली और केएल राहुल की बहस के बाद आरसीबी ने आईपीएल 2025 अंकतालिका में टॉप किया
, Virat Kohli, KL Rahul debate

 नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट इसी के साथ ही ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर पहुंच गये हैं पर इस मैच में वह के एल रोहुल से बहस के कारण भी चर्चाओं में आये हैं। इस मैच का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें कोहली को राहुल के साथ बहस करते हुए देखा गया है। 

मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान राहुल ने कुछ कहा जिससे विराट भड़क गये और दोनों के बीच बहस होने लगी। उस समय दोनो ही सामने सामने खड़े थे। प्रशंसकों ने इस बहस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये हैं। इस मैच में जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। अब तक खेले गए 10 मैचों में उसके सबसे अधिक 14 अंक हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 8 मैच में 6 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि 10 मैच में 6 जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर है। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...