विरार में श्रेयस अय्यर को देखने के लिए उमड़ी भीड़, सेल्फी के लिए फैंस के बीच लगी होड़

विरार, 27 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में रविवार को क्षितिजो उत्सव, दही-हंडी प्रीमियर लीग 2025 का आगाज किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर मौजूद रहे।

कार्यक्रम विरार पश्चिम स्थित न्यू विवा कॉलेज में आयोजित हुआ। मौके पर मौजूद श्रेयस अय्यर को देखने के लिए हजारों फैंस मौजूद थे। फैंस श्रेयस अय्यर को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। कार्यक्रम के दौरान बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक क्षितिज ठाकुर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

श्रेयस अय्यर की लोकप्रियता और उनका करियर ग्राफ पिछले एक साल में लगातार ऊपर गया है। वनडे विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसके बावजूद 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया। इसके बाद वह तीनों फॉर्मेट से ड्रॉप हुए और फिर बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी उनका नाम बाहर कर दिया गया।

श्रेयस अय्यर के लिए यह समय बेहद मुश्किल था। लेकिन, उन्होंने अपनी फिटनेस और क्रिकेट पर काम करना शुरू किया। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले अय्यर ने तीनों ही फॉर्मेट में खूब रन बनाए।

अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई। लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में उन्हें शामिल किया गया। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही।

आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के साथ जुड़े और अपनी कप्तानी में 11 साल बाद टीम को फाइनल में लेकर आए। फाइनल में आरसीबी से पंजाब बेशक हार गई, लेकिन श्रेयस ने अपनी कप्तानी और खेल से सबका दिल जीता। वनडे के बाद जल्द ही वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। भविष्य में उन्हें भारतीय टीम के कप्तान के विकल्प के रूप में भी देखा जाता है।

30 साल के अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 811, 70 वनडे में 5 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 2,845 और 51 टी20 में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1,104 रन बनाए हैं।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Related posts

Loading...

More from author

Loading...