![]()
वेलिंगटन, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन के खेल की समाप्ति के समय न्यूजीलैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 24 रन बना लिए। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज से अभी भी 181 रन पीछे है। कप्तान टॉम लैथम 7 और डेवन कॉन्वे 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा, तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों की कोशिश टीम को बड़ी शुरुआत दिलाने की होगी। अगर लैथम और कॉन्वे टीम के लिए पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी निभाते हैं, तो न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त मिल सकती है।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने अच्छी शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े थे। कैंपबेल 44 और किंग 33 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी ओपनिंग साझेदारी का वेस्टइंडीज फायदा नहीं उठा पाई और 75 ओवर में 205 रन पर सिमट गई। शाई होप ने 48, कप्तान रोस्टन चेज 29 रन बनाकर आउट हुए। दोहरा शतक लगाकर पिछले मैच को ड्रा कराने वाले जस्टिन ग्रिव्स 13 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर टेवलिन इमलेच ने 16 रन बनाए।
मैट हेनरी की गैरमौजूदगी में ब्लेयर टिकनर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टिकनर ने 16 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा माइकल रे ने 3 विकेट लिए। जैकब डफी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट लिए।
ऑल-राउंडर ग्लेन फिलिप्स ने इंजरी से रिकवर करते हुए लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी। फिलिप्स ने पिछले सीजन में हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेले थे। उसके बाद वह पहली बार खेल रहे हैं। फिलिप्स कमर की चोट के कारण बाहर थे। न्यूजीलैंड के लिए वापसी से पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की। फिलिप्स की वापसी से कीवी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई आई है।
--आईएएनएस
पीएके