लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड
क्राइस्चर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को यहां खेला गया तीसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाने के कारण रद्द घोषित कर दिया गया। इसी के के साथ ही तीन मैचों की यह सीरीज मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने 1-0 से जीत ली है। मेजबान टीम ने पहला एकदिवसीय जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। वहीं आज सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया। इस कारण अंपायरों ने इसे रद्द कर दिया।
इस मैच में जीत के लिए मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की। फिन एलन 57 और डेवोन कॉनवे नाबाद 38 के बीच 97 रन की शुरुआती साझेदारी से 18 ओवर में ही टीम ने एक विकेट पर 104 रन बनाये। कप्तान केन विलियमसन शून्य पर ही नाबाद रहे। भारतीय टीम की ओर से एकमात्र विकेट उमरान मलिक ने एलन का लिया। इसके बाद बारिश को गयी जिसके बाद मैच फिर शुरु नहीं किया जा सका। उस समय डीएलएस नियम के अनुसार मेजबान टीम 50 रन से आगे थी पर मैच होने के लिए दूसरी पारी में 20 ओवर की जरुरत थी। इसलिए मैच को रद्द कर दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाज एलन और कॉनवे ने अच्छी शुरूआत की हालांकि भारत की ओर से दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने इन्हें खुलकर खेलने नहीं दिया।
वहीं इससे पहले वाशिंगटन सुंदर 51 और श्रेयय अय्यर 49 की अच्छी बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 219 रन बनाये। भारत को यहां तक पहुंचने में सुंदर का अहम योगदान रहा। जब भारतीय टीम ने 121 रनों पर ही पांच विकेट खो दिये थे तब सुंदर ने एक छोर संभाला। इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर रन गति को भी बनाये रखा। अय्यर ने भी 59 गेंदों पर आठ चौकों के साथ 49 रन बनाये।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही और दोनो ही सलामी बल्लबाज अधिक रन नही बना पाये। शुभमन गिल ने 22 गेंदों पर दो चौकों के साथ 13 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन ने 45 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 28 रन बनाये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिर नाकाम रहे और 16 गेंदों पर केवल 10 रन ही बना पाये। वहीं अय्यर ने ऋषभ के साथ 30 रन और सूर्यकुमार यादव के साथ्र 25 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार इस मैच में केवल छह रन ही बना पाये। युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने 12 रन बनाये। इसके बाद सुंदर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने युज़वेंद्र चहल के साथ 31 रन जोड़े और टीम को 200 रन से आगे पहुंचाया। वहीं मिचेल सैंटनर ने चहल को आठ रन पर आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।
मेजबान टीम के गेंदबाज एडम मिल्ने ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट और डेरिल मिचेल ने सात ओवर में 25 रन देकर इतने ही विकेट लिए। टिम साउदी ने 8.3 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट जबकि फर्ग्यूसन और सैंटनर ने एक-एक विकेट लिया। इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है। लेथम ने पहले एकदिवसीय में नाबाद 145 रन बनाये थे।